लालगंज/रायबरेली। जिले के प्रतिष्ठित बैसवारा पी.जी. कॉलेज (नैक ग्रेड-बी मान्यता प्राप्त) के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रमेश चंद्र यादव का शोध पत्र देश की ख्यातिप्राप्त रावत पब्लिकेशन, जयपुर एवं नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ है।
डॉ. यादव ने यह शोध पत्र “एनईपी 2020 एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स, सोशियो-इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल डायमेंशंस : ए सोशियोलॉजिकल पर्सपेक्टिव” विषय पर तैयार किया था, जिसे उन्होंने 3-4 नवंबर 2023 को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत किया था। संगोष्ठी का विषय “नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी 2020, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स एंड नेशन बिल्डिंग – पर्सपेक्टिव, इश्यूज, कंसर्न्स एंड चैलेंजेज” था।
इन शोध पत्रों का संपादन विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया, जो देश के वरिष्ठ समाजशास्त्री एवं इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं।
डॉ. यादव की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य, प्रबंधक, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई दी। प्राचार्य एवं प्रबंधक ने कहा कि ऐसी उपलब्धियां न केवल संस्थान बल्कि प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाती हैं।