यमकेश्वर (पौड़ी), 19 अगस्त 2025 – पौड़ी जिले की लक्ष्मणझूला पुलिस ने गंगा भोगपुर स्थित इवाना रिसॉर्ट में आयोजित एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 28 पुरुष और 9 महिलाएं — कुल मिलाकर 37 युवक–युवतियाँ — अवैध रूप से पार्टी कर रहे पाए गए हैं ।
उपजिलाधिकारी यमकेश्वर द्वारा मानसून के दौरान सभी रिज़ॉर्ट और कैंपिंग स्थलों को 1 जुलाई से बंद रखने के निर्देश थे। बावजूद इसके होटल स्वामी प्रशांत द्वारा रिसॉर्ट संचालित किया जा रहा था, जो स्पष्ट रूप से प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना है । थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया और विशेष टीमों के साथ रिसॉर्ट पहुंचकर पार्टी का पर्दाफाश किया ।
—
फ़ीचर हेडलाइन सुझाव (संक्षिप्त शीर्षक आइडियाज़):
“मनसून के बीच गंगा भोगपुर में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा – 37 गिरफ्तार”
“रिजॉर्ट संचालित कर रहे थे मालिक, लेकिन पुलिस निरीक्षण में पकड़े गए 37 युवक–युवतियाँ”