खीरों (रायबरेली)। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की 194वीं जयंती शनिवार को खीरों ब्लाक के शीतला बख्श खेड़ा मजरे केसौली में धूमधाम से मनाई गई। वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष रामेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट के संयोजन में हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर रामेंद्र कुमार लोधी ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। उन्होंने रायबरेली सांसद राहुल गांधी से मांग की कि वीरांगना के संघर्ष व बलिदान को जीवंत रखने के लिए क्षेत्र में एक भव्य स्मारक, पुस्तकालय और महिला विकास केंद्र की स्थापना की जाए।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल अवंतीबाई के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि समाज में एकता और देशभक्ति का संदेश भी देता है।