उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

लालगंज में कांग्रेसियों ने देखा राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण

लालगंज (रायबरेली) – जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लालगंज ब्लॉक कार्यालय में बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी की वोट चोरी पर आधारित प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इसमें ग्रामीणों सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए भाजपा को चुनाव जिताने में सहयोगी बताया।

 

जिला उपाध्यक्ष व सरेनी विधानसभा प्रभारी संतोष त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के विपरीत आए नतीजों की जांच और डिजिटल वोटर लिस्ट व वीडियो फुटेज की मांग की थी, जिसे चुनाव आयोग टाल रहा है। जिला कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता ने इसे लोकतंत्र विरोधी व आपराधिक कृत्य बताया।

 

जिला उपाध्यक्ष/कार्यक्रम प्रभारी महेश प्रसाद शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जांच करने के बजाय राहुल गांधी से शपथ पत्र मांग रहा है, जो लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास है। जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा गंभीर है और कांग्रेस लोकतंत्र बचाने के लिए जनता के बीच जाएगी।

 

कार्यक्रम में संतोष त्रिवेदी, लाल आशकिरण प्रताप सिंह, महेश प्रसाद शर्मा, सिद्धार्थ त्रिवेदी, अजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतीक शर्मा, कृष्णा त्रिवेदी, मो. शकील, नीरज शुक्ला, कमल सिंह चौहान, तरुणेंद्र शुक्ला समेत सैकड़ों कांग्रेसी और ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button