हरिद्वार, 12 अगस्त। विश्व युवा दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की ओर से सिबडेल इंटरमीडिएट कॉलेज, रानीपुर में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने युवाओं को अनुच्छेद 39ए के तहत निःशुल्क कानूनी सहायता को उनका मौलिक अधिकार बताते हुए सुशिक्षा और सुसंस्कार की अहमियत पर जोर दिया।
डिप्टी लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने नशे के बढ़ते सेवन व तस्करी को देश के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसके खिलाफ मिलकर अभियान चलाने की बात कही। कॉलेज के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने सचिव का स्वागत करते हुए सुलभ व सस्ते न्याय के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ।
इसी अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त की अगुवाई में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने ईंधन बचत व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पदयात्रा निकाली और परिसर में छायादार पौधा रोपित किया।