हरिद्वार, 12 अगस्त। रोटरी क्लब कनखल द्वारा डीएवी स्कूल, जगजीतपुर में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड, मेंटल हेल्थ एवं एकेडमिक अचीवमेंट अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सक एसके सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है, जिसके लिए मानसिक स्वास्थ्य, उचित खानपान और आत्मविश्वास जरूरी है। रोटरी क्लब अध्यक्ष हरपाल सिंह व सचिव राजीव अरोड़ा ने छात्रों से तनावमुक्त रहकर करियर निर्माण में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
चेयरमैन डॉ. विशाल गर्ग ने प्रतिस्पर्धा के दौर में अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखते हुए लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने की सलाह दी। डीएवी प्रिंसिपल मनोज कपिल ने शिक्षा को चरित्र निर्माण और अवसरों की कुंजी बताते हुए मेहनत और एकाग्रता का महत्व बताया।
कार्यक्रम में केशव जोशी, नरेश रानी गर्ग, आशीष सपरा, गौरव शर्मा और मनोज सूबेदी सहित अन्य ने भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया।