रायबरेली। शहर मुख्यालय सहित कई स्थानों पर युवा कांग्रेस ने मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया। यह अभियान फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज, कचहरी, शहीद चौक, तिलक भवन समेत विभिन्न जगहों पर आयोजित हुआ, जिसमें वकील, डॉक्टर, छात्र-छात्राओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अभिनव तिवारी संगम, हरचंदपुर विधानसभा अध्यक्ष सौरभ अवस्थी, सदर विधानसभा अध्यक्ष सोहेल खान, शहर अध्यक्ष पुष्पा यादव, अमावा ब्लॉक अध्यक्ष मुस्तफिज रहमान ने किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं आमीन पठान, अतुल कुमार शर्मा, अरबाज खान, विनोद मौर्य, स्वाति पाल, वैशाली सिंह, अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।