देहरादून, 10 अगस्त 2025 – मौसम विभाग ने देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत में येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में तेजी और बिजली के साथ गरजने के संकेतों के बीच आगामी दिनों में 15 अगस्त तक यही मौसम क्रम रहने की संभावना जताई गई है।
अत्यधिक बारिश की वजह से प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 145 मार्ग बंद कर दिए गए हैं। इनमें पीएमजीएसवाई के अंतर्गत आने वाले 94, लोक निर्माण विभाग (PWD) के 47 मार्ग और एक निजी क्षेत्र (BRO) की दो सड़कें शामिल हैं।
बंद सड़कों से आम जनजीवन प्रभावित है, यातायात बाधित हुआ है और यात्रा सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग मुस्तैद हैं और बदले मौसम के मद्देनजर सतर्कता बनी हुई है।