उत्तराखंड, 07 अगस्त 2025 – उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को हुए अचानक बादल फटने और भूस्खलन की आपदा ने इलाके में तबाही मचा दी है। राहत और बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी है:
अब तक 70 से अधिक लोग सुरक्षित बचाए गए हैं, लेकिन 50 से अधिक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
इस आपदा में अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
बचाव कार्यों को भारी बाधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि धराली और आसपास का क्षेत्र कीचड़, मलबे और भारी बारिश की वजह से पहुँच से बाहर हो गया है।
भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और वायु सेना सहित तमाम एजेंसियाँ बचाव अभियान में जुटी हैं। चारों ओर से नागरिकों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
11 सैनिक की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है—माना जा रहा है कि वे हर्षिल में बाढ़ में फंसे सैनिक कैंप में रह गए हैं।
सेना ने बचाव कार्य में हनुमान यूनिट के सैन्य जवानों सहित 225 से अधिक personeel को तैनात किया है। उन्हें भारी मशीनरी, ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का समर्थन प्राप्त है।
स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रभावित इलाकों के अस्पतालों का निरीक्षण किया और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, 108 एंबुलेंस तैनाती, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीमों को सतर्क करार दिया गया है ताकि बेहतरीन चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके।