देहरादून, 07 अगस्त 2025 – हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा ने उत्तराखंड के निर्यातकों में चिंता की लहर दौड़ा दी है। यह टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा, जिससे भारत को अमेरिका को भेजे जाने वाले भारतीय उत्पादों पर कुल 50% शुल्क देना पड़ेगा।
राज्य की निर्यात में, फार्मा एवं कृषि उत्पादों का बड़ा हिस्सा फंसा हुआ है। उत्तराखंड, जो देश के फार्मा निर्माण में 20% योगदान देता है, मोदी औद्योगिक क्षेत्रों—हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून—में 280 से अधिक फार्मा इकाइयाँ संचालित हैं। यहां से प्रतिवर्ष 2–3 सौ करोड़ रुपये का फार्मा निर्यात अमेरिका को होता है।
निर्यात पर यह टैरिफ अचानक से बढ़ा शुल्क कर उद्योग जगत को आर्थिक संकट की स्थिति में ला सकता है। सामग्री की लागत बढ़ने से उत्पाद अमेरिकी बाजार में मूल्य प्रतिस्पर्धा खो सकते हैं।
अब तक उत्तराखंड का कुल निर्यात 2011‑12 में 3,530 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023‑24 में 14,928 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि इस वृद्धि के बावजूद, इस टैरिफ वृद्धि से राज्य का संभावित निर्यात कारोबार गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है।