उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

कनखल में नागरिक अधिकार एवं बाल सुरक्षा पर गोष्ठी आयोजित

सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर ने किया अध्यक्षता, छात्रों को बाल अधिकारों की दी जानकारी

हरिद्वार, 07 अगस्त – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, छोटी नहर, कृष्णा नगर, कनखल में “नागरिक अधिकार एवं बाल सुरक्षा” विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सिमरनजीत कौर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में न्यायाधीश महोदया ने बच्चों और अभिभावकों को मोबाइल के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से अवगत कराते हुए सतर्क निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने POCSO अधिनियम के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि बच्चों को किन मानसिक प्रवृत्तियों से बचना चाहिए और कैसे स्वयं की सुरक्षा करनी चाहिए।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउंसल एवं लेखक डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने शिक्षा से जुड़े अधिकारों और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।

 

वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश जोशी ने बच्चों को गुड टच और बैड टच की समझ देने, तथा माता-पिता को बच्चों के सामने उचित व्यवहार रखने की सलाह दी।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने अध्यक्ष एवं अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह, पुष्प एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। प्रबंधक शक्ति वर्धन शास्त्री ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।

 

कार्यक्रम के अंत में न्यायाधीश सिमरनजीत कौर द्वारा विद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों के साथ आम, अमरूद व लीची जैसे फलदार पौधे रोपित किए गए और इनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी विद्यार्थियों को सौंपी गई।

 

गोष्ठी का सफल संचालन एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शालिनी जेटली, डिम्पल कश्यप, प्रीति, एड. उदित वत्स, एड. सौरभ शर्मा, विनीत बांगा, ऋतु, शोभा, रूचि, रितेश, सृष्टि, मानवी, रौनक, रिया, गोविंद मिश्रा, सात्विक मिश्रा, संतोष, अनु, रूद्र, वंश, रिद्धि, आदित्य, गौरव, करन, श्याम सिंह, राजीव, सीमा, अरुणा, उदय भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट: एडवोकेट अमित शर्मा, कार्यक्रम संयोजक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button