उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने खानपुर ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण

सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट, सक्षम केंद्र और कार्यालय व्यवस्थाओं का लिया जायजा

खानपुर/हरिद्वार, 07 अगस्त 2025 – मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को विकासखण्ड खानपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक परिसर में संचालित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को यूनिट की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए।

 

सीडीओ ने सी.एल.एफ. (रीप ग्रामोत्थान) और एन.आर.एल.एम. टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सिंघाड़ा आटा विक्रय हेतु रणनीति तैयार करने पर चर्चा की। उन्होंने अगस्त माह में बिक्री में वृद्धि लाने और आय बढ़ाने के लिए यूनिट को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।

 

निरीक्षण के दौरान श्रीमती कोंडे ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सामुदायिक संगठनों के वित्तीय समावेशन हेतु “सक्षम केंद्र” का शुभारंभ भी किया। केंद्र के प्रभावी संचालन के लिए एफ.एल.सी.आर.पी. श्रीमती पिंकी देवी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

 

इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक परिसर में स्थित पुराने आवासों का भी भौतिक निरीक्षण किया और खंड विकास अधिकारी को पीडब्ल्यूडी विभाग से भवनों की स्थिति का आकलन कराए जाने के निर्देश दिए।

 

कार्यालय व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कार्यालय कक्षों को सुव्यवस्थित करने और सभी कक्षों के बाहर नाम पट्ट लगाने के निर्देश भी दिए।

 

इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, खंड विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद जोशी, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, ग्रामोत्थान टीम एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button