सीबीआई जांच की मांग, “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं सहेंगे”
रायबरेली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले को लेकर मंगलवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आयुष द्विवेदी ने कहा, “यह केवल पेपर लीक नहीं, युवाओं के भविष्य के साथ विश्वासघात है। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को सरकार धोखा दे रही है। यदि समय रहते निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो एनएसयूआई सड़कों से संसद तक संघर्ष करेगी।”
छात्रों ने “बेरोजगारों को न्याय दो”, “एसएससी घोटाले की सीबीआई जांच हो”, जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन स्थल को आंदोलित कर दिया।
एनएसयूआई की प्रमुख मांगें:
एसएससी घोटाले की सीबीआई या उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो
दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए
पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय मिले
भविष्य में भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व कांग्रेस जिला सचिव राघवेंद्र सिंह पंकज, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी, पवन शुक्ला, अभ्युदय सिंह, विभांशु श्रीवास्तव, अनस मुमताज अंसारी, प्रभात पटेल, अमन पटेल, मृत्युंजय तिवारी, अर्पित मौर्य, उद्देश्य द्विवेदी, अतुल मौर्य समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और व्यापक किया जाएगा।