नई नियुक्तियों से संगठन को मिली नई ऊर्जा : पंकज तिवारी रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक तिलक भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक समीक्षा, आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी, मतदाता सूची अद्यतन एवं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के चिन्हीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बछरावां, महराजगंज, शिवगढ़, लालगंज, डलमऊ और ऊंचाहार के नगर अध्यक्ष पदों पर नव नियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप युवाओं, कर्मठ व निडर कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी देकर कांग्रेस को नई ऊर्जा दी जा रही है। यह पहल जनपद में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।
बैठक में आगामी 20 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि इस अवसर पर विचार गोष्ठी, सेवा कार्य व जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पंकज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस जनहित की लड़ाई लड़ेगी और जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी।
बैठक में दीपेन्द्र गुप्ता, निर्मल शुक्ला, विजयशंकर अग्निहोत्री, अमर सिंह चौधरी, वीरेन्द्र यादव, संजय श्रीवास्तव, अंजली पासी, सीमा सिंह, आर.के. सिंह, शीतांशु मौर्य सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।