जोशीमठ (चमोली), 3 अगस्त – सिख श्रद्धालुओं की आस्था के प्रमुख तीर्थस्थल हेमकुंट साहिब के कपाट आगामी 10 अक्टूबर 2025 को शीतकाल के लिए विधिवत रूप से बंद कर दिए जाएंगे। यह निर्णय श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट की ओर से लिया गया है।
प्रबंधन के अनुसार, कपाट बंदी की रस्म सुबह 1:00 बजे कीर्तन-संकीर्तन और अरदास के साथ सम्पन्न होगी। यात्रा के अंतिम दिनों में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में ट्रस्ट ने अपील की है कि श्रद्धालु समय रहते यात्रा पूरी करें और मौसम का ध्यान रखें।
गौरतलब है कि हर वर्ष भारी बर्फबारी और ठंड के कारण अक्टूबर माह में हेमकुंट साहिब के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और अगले वर्ष गर्मियों में पुनः खोले जाते हैं। इस वर्ष अब तक लाखों श्रद्धालु पवित्र धाम के दर्शन कर चुके हैं।
मुख्य बिंदु:
10 अक्टूबर को हेमकुंट साहिब के कपाट होंगे बंद
कपाट बंदी की प्रक्रिया सुबह 1 बजे शुरू होगी
गुरुद्वारा ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से की समय पर यात्रा की अपील
अब तक लाखों श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
प्रशासन ने भी यात्रियों से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलने का अनुरोध किया है।