उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा हापुड़, माँ बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न

हापुड़, 3 अगस्त। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य में हरमिलाप मंदिर शिवपुरी में आयोजित माँ पीताम्बरा बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। महायज्ञ के अंतिम दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धर्म रक्षा की शपथ ली और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

 

यज्ञ के अवसर पर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने माँ बगलामुखी की साधना को “कल्पवृक्ष” की संज्ञा देते हुए कहा कि माँ की कृपा से सभी सात्विक मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि परशुराम, श्रीराम, श्रीकृष्ण और अर्जुन जैसे महान योद्धा माँ पीताम्बरा के उपासक रहे हैं।

 

हापुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित बैठक में उन्होंने सनातन धर्म पर आए संकट को रेखांकित करते हुए, भारत को यहूदी राष्ट्र इज़राइल की तर्ज पर ‘सनातन वैदिक राष्ट्र’ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बांग्लादेश व पाकिस्तान में हो रहे कथित हिन्दू नरसंहार पर चिंता जताई और हिन्दू समाज को एकजुट होकर अपने अस्तित्व की रक्षा करने का संदेश दिया।

 

महायज्ञ में डॉ. उदिता त्यागी, यति सत्यदेवानंद, यति अभयानंद, यति धर्मानंद, डॉ. योगेंद्र योगी, पंडित सुनील दत्त शर्मा सहित अनेक संत व भक्त उपस्थित रहे। यजमान विपुल मित्तल और अरुण त्यागी रहे। पंडित सनोज शास्त्री द्वारा वेद विधि से यज्ञ सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में संजीव त्यागी, पंकज गर्ग, दिनेश सिंघल, राजीव गर्ग, सुरेश केडिया, सुधीर गुप्ता, अनुज गुप्ता, मयंक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button