मसूरी, 2 अगस्त। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जीत का उत्साह मसूरी की सड़कों पर नजर आया। जौनपुर विकासखंड के वार्ड नंबर 39 कांडा जाख से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित सुमित्रा देवी पत्नी सुभाष पंवार और कोल्टी गांव से निर्विरोध प्रधान चुने गए रणवीर सिंह ने शनिवार को मसूरी के लंढौर क्षेत्र में भव्य विजय जुलूस निकाला।
जुलूस की शुरुआत पुराने टिहरी बस स्टैंड से हुई, जो मलिंगार चौक, गुरुद्वारा चौक, लंढौर बाजार होते हुए लंढौर चौक तक गया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों पर नाचते-गाते समर्थक, महिलाओं की टोली और आतिशबाजी ने पूरे क्षेत्र को उत्सव में बदल दिया।
हालांकि चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ, लेकिन जुलूस मसूरी में निकाले जाने को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखी। इस पर आयोजकों ने बताया कि प्रत्याशियों के अधिकांश समर्थक और मतदाता मसूरी के लंढौर क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए यहां विजय जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया।
जुलूस के दौरान पूरे मार्ग पर उल्लास का माहौल रहा, और लोग घरों से बाहर निकलकर विजयी प्रत्याशियों का अभिनंदन करते नजर आए।
[फोटो कैप्शन]
लंढौर बाजार में विजय जुलूस के दौरान नाचते-गाते समर्थक व पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाते ग्रामीण। (मसूरी, 3-4 अगस्त)
यदि आप चाहें तो मैं इस खबर का छोटा संस्करण या डिजिटल संस्करण भी तैयार कर सकता हूँ।