हरिद्वार, 01 अगस्त 2025 – मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकाशा कोण्डे ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर माशाही के अंतर्गत ग्राम मशाही कलां का दौरा किया और यहां पैनासोनिक कंपनी के सीएसआर सहयोग से लगाए जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट्स के कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत ग्राम में कुल 128 स्ट्रीट सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे ग्रामीणों को रात्रि में सुरक्षा और आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, विकासखंड स्तरीय अधिकारीगण, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सीडीओ श्रीमती कोण्डे ने ग्राम में सीएसआर के तहत हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार की पहलें ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास में सहायक सिद्ध हो रही हैं।”
कार्यक्रम उपरांत उन्होंने विकासखंड भगवानपुर कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने विभागीय पटल और अभिलेखों की स्थिति की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को रिकॉर्ड संधारण, समय पर फाइलिंग और अद्यतन बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना (PMAY-G) के अंतर्गत आवास चेकर कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करें।