उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

स्वच्छ भारत की ओर एक और कदम: मुरादाबाद मंडल में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

स्वतंत्रता दिवस-2025 के उपलक्ष्य में भारतीय रेल द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मुरादाबाद से हुई। मंडल रेल प्रबंधक श्री संग्रह मौर्य ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मंडल के वरिष्ठ शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया।

 

दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक पूरे मुरादाबाद मंडल में स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। इस दौरान सभी रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों एवं ट्रेनों में स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

 

अभियान के पहले दिन मुरादाबाद के अतिरिक्त बरेली, रुड़की, योग नगरी ऋषिकेश, चंदौसी, देहरादून, हापुड़, हरिद्वार, शाहजहांपुर, हरदोई समेत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

 

रेल प्रशासन का उद्देश्य न केवल साफ-सफाई सुनिश्चित करना है, बल्कि जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर एक स्थायी आदत विकसित करना भी है। महात्मा गांधी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए मुरादाबाद मंडल प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्यरत है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button