बिना अतिरिक्त किराया दिए ऊपरी क्लास में सफर का मौका, त्योहारों में खासतौर पर फायदेमंद
भारतीय रेलवे की एक बेहद खास लेकिन कम प्रचारित सुविधा “ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम” एक बार फिर चर्चा में है। इस योजना के तहत यात्री यदि चाहें तो बिना कोई अतिरिक्त किराया दिए, अपनी बुक की गई श्रेणी से ऊपरी क्लास (Higher Class) में यात्रा कर सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि किसी यात्री ने स्लीपर क्लास या थर्ड एसी में रिजर्वेशन कराया है और यात्रा के दिन ऊपरी श्रेणी (जैसे सेकंड एसी या फर्स्ट एसी) में सीटें खाली हैं, तो सिस्टम स्वतः रूप से उस यात्री को अपग्रेड कर देता है। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है और इसके लिए केवल बुकिंग के समय “Upgrade Seat Option” पर सहमति देना जरूरी है।
फायदे का फॉर्मूला – जानिए कैसे मिलता है अपग्रेडेशन:
अपग्रेडेशन उसी PNR नंबर पर होता है।
यात्री को कोई अतिरिक्त राशि नहीं चुकानी पड़ती।
सुविधा ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग दोनों पर उपलब्ध है।
केवल उन्हीं यात्रियों को लाभ मिलेगा जिन्होंने बुकिंग के समय सहमति (opt-in) दी हो।
बोर्डिंग से पहले SMS या टिकट पर जानकारी मिल जाती है।
त्योहारों में खास फायदेमंद:
यह सुविधा खासतौर पर त्योहारों और छुट्टियों के दौरान उपयोगी होती है, जब भीड़ के बावजूद ऊपरी क्लास में सीटें खाली रह जाती हैं। ऐसे में सामान्य श्रेणी के यात्रियों को भी अतिरिक्त आरामदायक यात्रा का अवसर मिल सकता है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुक करते समय “Upgrade Seat Option” को जरूर चुनें, ताकि जरूरत पड़ने पर इस सुविधा का पूरा लाभ लिया जा सके।