उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षाहरिद्वार

हरिद्वार से लापता तीन किशोर टनकपुर से सकुशल बरामद, एक की तलाश जारी

कोतवाली नगर पुलिस ने तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए राजकीय बालगृह, रोशनाबाद से लापता हुए तीन किशोरों को उत्तराखंड के चंपावत जनपद स्थित टनकपुर से सकुशल बरामद कर लिया है, जबकि एक अन्य किशोर की तलाश तेजी से जारी है।

 

घटना 25 जुलाई की है जब अधीक्षिका श्रीमती ज्योतिका पटवाल द्वारा कोतवाली नगर थाने में सूचना दी गई कि उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार लाए गए चार किशोर बालगृह से लापता हो गए हैं। पुलिस ने इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 524/2025, धारा 137(2) BNS के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने हरिद्वार से टनकपुर तक लगभग 700 से 800 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। टीम की सतर्क सुरागरसी और लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 31 जुलाई को तीनों किशोरों को टनकपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

 

बरामद किशोरों को नियमानुसार पुनः राजकीय बालगृह, रोशनाबाद को सौंप दिया गया है।

चौथे किशोर की तलाश के लिए पुलिस की टीम रवाना है और जल्द ही उसकी बरामदगी की संभावना जताई गई है।

 

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

 

रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर

 

निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोला

 

उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल

 

हेड कांस्टेबल संजीव राणा

 

कांस्टेबल सुनील चौहान

 

 

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता, तकनीकी विश्लेषण और टीमवर्क के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी, जिसकी सराहना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button