रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया अहम फैसला
गोविंदपुरी कॉलोनी में अब बाहरी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कॉलोनीवासियों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गोविंदपुरी रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने कॉलोनी के तीनों मुख्य द्वारों पर गेट लगाने का निर्णय लिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह सहमति बनी। गेट लगाने का पहला स्थान गुरुद्वारे के पास निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद ममता नेगी, महामंत्री रविकांत शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजीव शर्मा, हार्मोन तनेजा, एस.एस. यादव, मनीष गर्ग, पंकज पाल, योगेंद्र नेगी, नरेंद्र पाल, ऐसी कुकरेजा और विनोद प्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि तीनों प्रवेश द्वारों पर शीघ्र ही गेट लगाकर अनधिकृत और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा