बगलामुखी महायज्ञ के दौरान सनातन धर्म की रक्षा व जनसंख्या वृद्धि पर दिया जोर
हरमिलाप मंदिर शिवपुरी में चल रहे मां बगलामुखी महायज्ञ के दूसरे दिन शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने धर्म रक्षा और समाज जागरण को लेकर ओजस्वी प्रवचन दिया। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के आधार पर कहा कि जो समाज अपनी नारियों की रक्षा नहीं कर सकता, उसे जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं होता।
महाभारत का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि महारानी द्रौपदी के अपमान के कारण ही महायुद्ध हुआ, जिसमें केवल कौरव ही नहीं, पांडवों को भी अपने कायरता के दंडस्वरूप भारी क्षति उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण ने स्वयं यह सिद्ध किया कि नारी सम्मान सर्वोपरि है।
महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी ने ‘लव जिहाद’ को समाज के लिए गंभीर बीमारी बताते हुए उसका समाधान श्रीमद्भगवद्गीता के सिद्धांतों में बताया। साथ ही उन्होंने हिन्दू समाज को अपना अस्तित्व बचाने के लिए जनसंख्या वृद्धि पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि
> “यदि हिन्दुओं को अपने परिवार, संस्कृति और नारियों की रक्षा करनी है, तो उन्हें अधिक से अधिक संतान उत्पन्न करनी चाहिए।”
उन्होंने सम्पन्न हिन्दू समाज से जनसंख्या वृद्धि के लिए योजनाबद्ध प्रयास करने और पूरे समाज को इस दिशा में प्रेरित करने की अपील की।
महायज्ञ में उपस्थित रहे कई श्रद्धालु
इस अवसर पर महामंडलेश्वर के साथ यति अभयानंद जी व यति धर्मानंद जी भी मंच पर उपस्थित थे। यज्ञाचार्य पंडित सनोज शास्त्री ने वैदिक विधि से यज्ञ सम्पन्न कराया।
आज के यज्ञ के यजमान नरेश गर्ग एवं पंकज गर्ग रहे।
इस धार्मिक आयोजन में दिनेश सिंघल, दीपक अग्रवाल (अमर उजाला), नागेश त्यागी, विपुल मित्तल, राजीव गर्ग, सुरेश केडिया, सुधीर गुप्ता, अनुज गुप्ता, मयंक सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आहुति अर्पित की।
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शिवपुरी मंदिर परिसर
धार्मिक आस्था और समाजिक चेतना का यह समागम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आयोजकों के अनुसार यज्ञ अनवरत जारी रहेगा और प्रतिदिन प्रवचन व पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।