सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति संकीर्तन से गूंजा भेल हरिद्वार का सामुदायिक केंद्र
हरिद्वार, 28 जुलाई 2025 – ब्राह्मण जागृति संस्था द्वारा भेल हरिद्वार के सेक्टर-1 स्थित सामुदायिक केंद्र प्रांगण में हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास एवं पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया और धार्मिक, सांस्कृतिक वातावरण में पर्व की गरिमा को और भी भव्य बनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार शर्मा (नर्सिंग केयर कॉलेज), पं. राधेश्याम शर्मा, आचार्य योगी रजनीश, डॉ. अरविंद कुमार झा, तथा नगर निगम हरिद्वार की पार्षद आकर्षिका शर्मा ने सहभागिता की।
महिलाओं ने श्रीमती सोनिया शर्मा एवं श्रीमती वंदना भारद्वाज के नेतृत्व में मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर आयोजन को जीवंत बना दिया। श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मंडल, ज्वालापुर की कृष्णप्रिया करुणा दीदी के सानिध्य में ठाकुर जी की झूला झांकी और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित महिलाएं एवं बच्चे भावविभोर हो झूले का आनंद लेते नजर आए।
कार्यक्रम का संयोजन श्री राजीव शर्मा और संचालन अरुणकांत शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जबकि अंकित शर्मा ने सहसंयोजक के रूप में आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री कुलदीप कौशिक, पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, आरके कौशिक, हेमंत ठाकुर, सुशील त्रिपाठी, संजय शर्मा, सुजीत शुक्ला, इंद्रपाल शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक कौशिक, प्रभाकर बहुखंडी, दीपक भारद्वाज, कीर्ति भारद्वाज, यतेंद्र शर्मा, शंभू प्रसाद पंत, कपिल शर्मा, विपुल भारद्वाज, हरि नारायण त्रिपाठी, अनूप शुक्ला, गोपाल शर्मा, शानू शर्मा, राजीव कौशिक, कीर्ति कुमार भारद्वाज, भुवनेश कुमार शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, आशुतोष तिवारी समेत संस्था के अनेक सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति का सम्मान, संस्कृति का संवर्धन एवं सामाजिक एकता का संदेश देना रहा।