हापुड़, 28 जुलाई 2025 – हरमिलाप मंदिर शिवपुरी में मां बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ, जिसका नेतृत्व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपने शिष्यों व हापुड़ के श्रद्धालुओं के साथ किया। यह महायज्ञ 28 जुलाई से आरंभ होकर 3 अगस्त तक चलेगा, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा, हिंदू परिवारों की सुख-समृद्धि और वैश्विक संकटों से मुक्ति की प्रार्थना की जाएगी।
महायज्ञ के प्रथम दिन यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने मां बगलामुखी और भगवान महादेव का आह्वान करते हुए कहा, “सनातन धर्म की रक्षा के बिना सम्पूर्ण मानवता की रक्षा असंभव है। आज हमारे धर्म, परिवार और अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। हमें आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है। अब केवल मां और महादेव ही हमें बचा सकते हैं।”
उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे धर्म की रक्षा हेतु एकजुट हों और महायज्ञ में भाग लें। यज्ञ स्थल से वे प्रतिदिन श्रीमद्भगवद्गीता की सरल व्याख्या भी करेंगे।
महायज्ञ में मुख्य यजमान विपुल मित्तल, अरुण त्यागी, तथा विश्व धर्म संसद की संयोजक डॉ. उदिता त्यागी मौजूद रहे। यति अभयानंद, यति धर्मानंद, नरेश गर्ग, अशोक कुमार सिंहल (चाचा मुले), सुधीर गुप्ता, विकास अग्रवाल, पंकज गर्ग, संजीव त्यागी, अंकित त्यागी, सतीश गोयल, अतुल गर्ग लुहारी समेत अनेक श्रद्धालु सपरिवार आहुति देने पहुंचे।