हरिद्वार, 28 जुलाई 2025 – हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर भारी भीड़ के चलते हुई भगदड़ की घटना में 8 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या के महामंत्री एवं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उत्तराखंड प्रवास पर आए चंपत राय को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल विहिप के प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार के साथ एम्स ऋषिकेश पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
चंपत राय ने कहा, “विश्व हिन्दू परिषद इस दुःख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा आवश्यक है।”
उधर, जिला चिकित्सालय हरिद्वार में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे स्वामी विष्णुदास महाराज (परमाध्यक्ष, उछाली आश्रम), बलराम कपूर (जिला अध्यक्ष, विहिप), जीवेंद्र तोमर (जिला मंत्री), अमित मुल्तानिया (जिला संयोजक, बजरंग दल), नवीन तेश्वर (प्रांत सुरक्षा प्रमुख, बजरंग दल उत्तराखंड), और अंगद सक्सेना सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने घायलों की कुशलता की कामना की और प्रशासन से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की मांग की।