हरिद्वार, 28 जुलाई 2025 – मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों मां मनसा देवी एवं मां चंडी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा करते हुए मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसरों एवं पैदल मार्ग में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर परिसर में झूलते विद्युत तारों को हटाने, साफ-सफाई, पीने के पानी, बैठने और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं भीड़ नियंत्रण हेतु वैज्ञानिक आंकलन कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके लिए AI-बेस्ड कैमरों की सहायता से श्रद्धालुओं की गणना की जाएगी।
मंदिर समिति, पुलिस, वन विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की योजना तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। मंदिर परिसर में संचालित अवैध दुकानों को तत्काल हटाने, आपातकालीन परिस्थितियों हेतु सीढ़ी मार्ग को रिजर्व रखने और पुजारियों के वाहनों के लिए पृथक पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।
चंडी देवी मंदिर के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने मार्ग में अवरोध उत्पन्न कर रही दुकानों को हटाने और विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएफओ वैभव कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ नगर शिशुपाल सिंह नेगी, महंत भवानी नंद गिरी, पुजारी महेश दूबे सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।