शिवसेना के पक्षप्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री उद्धव ठाकरे जी का 66वां जन्मदिन देहरादून स्थित शिवसेना मुख्यालय गोविंदगढ़ में सादगी और सेवा भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को छाते वितरित कर शिवसैनिकों ने समाजसेवा का संदेश दिया।
शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि यह दिन सभी शिवसैनिकों के लिए गर्व का दिन है। “उद्धव जी ठाकरे केवल एक नेता नहीं, बल्कि हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी सोच से प्रेरित होकर हम जनसेवा को प्राथमिकता देते हैं।” उन्होंने उद्धव जी की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की।
जिला सचिव अभिनव बेदी ने कहा कि “शिवसेना हमेशा से समाज सेवा को प्राथमिकता देती रही है। आदरणीय बाला साहेब ठाकरे की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 80% समाज सेवा और 20% राजनीति के सिद्धांत पर शिवसैनिक कार्य कर रहे हैं।”
इस अवसर पर जिला उपप्रमुख शिवम् गोयल, रोहित बेदी, वासु परविंदा, सोनू आहुजा, अमित बजाज, कृष्णा बेदी, हर्षित कुमार, कविता आहूजा, मोहम्मद फरीद, लक्ष्य बजाज, देव बेदी, उमेश सिंह समेत अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने शिवसेना की जनसेवा और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को एक बार फिर दर्शाया।