नई दिल्ली, 10 मार्च 2025 – शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था और हिंदू एकता को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन सामाजिक और धार्मिक मुद्दों को लेकर हिंदू समाज की एकजुटता दर्शाने का एक प्रयास है। उन्होंने देशभर के हिंदू संगठनों से इसमें भाग लेने का आह्वान किया है।
इस कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में वक्फ बोर्ड से जुड़े कुछ विषयों पर चर्चा हो रही है, जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने अपनी-अपनी राय रखी है। महामंडलेश्वर ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रखने और धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।
हालांकि, इस आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं