उत्तराखंड राज्य आंदोलन के महानायक दिवाकर भट्ट की जीवनी पर आधारित है पुस्तक
देहरादून, 25 जुलाई। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के स्थापना दिवस के अवसर पर आज देहरादून प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता एवं उक्रांद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के जीवन और संघर्षों पर आधारित पुस्तक “उत्तराखंड आंदोलनकारी फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट” का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता सरिता पुरोहित, मोहम्मद लता हुसैन, जगमोहन सिंह, अनुशासन समिति के अध्यक्ष महेंद्र रावत, केंद्रीय महामंत्री किरण कश्यप, पूर्वी उपाध्यक्ष देवचंद उत्तराखंडी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र बिष्ट व जसवंत बिष्ट सहित अनेक पदाधिकारी एवं आंदोलनकारी मौजूद रहे।
पुस्तक में दिवाकर भट्ट के राजनीतिक जीवन, राज्य आंदोलन में भूमिका, उनके संघर्षशील विचारों और उत्तराखंड के विकास के लिए किए गए योगदानों का विस्तृत वर्णन किया गया है। वक्ताओं ने पुस्तक को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और दिवाकर भट्ट को उत्तराखंड का यथार्थ नायक बताया।
कार्यक्रम में दिवाकर भट्ट के जीवन से जुड़ी अनेक स्मृतियों को साझा करते हुए वक्ताओं ने उनके समर्पण, नेतृत्व और जनहित के कार्यों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मरण किया।