जिला कारागार रोशनाबाद में बंदियों के सुधार हेतु किया गया सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन
श्री अखंड परशुराम अखाड़े द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा का समापन सोमवार को हवन-यज्ञ के साथ हुआ। यह कथा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में आयोजित की गई थी। पूर्णाहुति के दौरान श्रद्धापूर्वक हवन किया गया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शिवमहापुराण जैसे धार्मिक आयोजन न केवल आत्मिक शांति का माध्यम हैं, बल्कि इनका गहरा सामाजिक प्रभाव भी होता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कथा जेल में बंद कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी और वे अपराध से दूर होकर समाज की मुख्यधारा में लौटेंगे।
समापन अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, आचार्य विष्णु शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, संजय शर्मा, राकेश गैरोला, पवन त्यागी, संजय गोयल और सोमपाल कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कथा के सातों दिन कारागार परिसर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा, जिसमें जेल के अधिकारियों, बंदियों और सामाजिक संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन को बंदियों के मानसिक और नैतिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।