अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों को गति, प्लेटफार्म विस्तार और नई सुविधाओं पर हुआ मंथन
शाहजहांपुर, 20 जुलाई। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की आज गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राज कुमार सिंह ने लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।
बैठक के दौरान डीआरएम ने अब तक हुए कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी सांसद सागर को दी। सांसद ने प्लेटफार्म संख्या-1 को महिला थाना चौराहा रोड से जोड़ने तथा मालगोदाम साइड के प्लेटफार्म को लखनऊ की दिशा में बने क्वार्टर्स हटाकर विस्तारित करने का सुझाव दिया।
डीआरएम राज कुमार सिंह ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए सर्वे कराकर सुरक्षा दृष्टि से उचित पाए जाने पर कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार (IInd एंट्री) पर बन रहे नए स्टेशन भवन और दो नए फुट ओवर ब्रिज (FOB) के निर्माण की भी समीक्षा की गई। सांसद सागर ने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर संतोष व्यक्त किया।
डीआरएम ने बताया कि स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शाहजहांपुर एक आधुनिक और सुविधासंपन्न रेलवे स्टेशन के रूप में सामने आएगा। उन्होंने नक्शे के माध्यम से प्रस्तावित संरचनाओं और यात्री सुविधाओं की रूपरेखा भी सांसद को प्रस्तुत की।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल अभियंता (तृतीय) करन प्रीत सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) जन्मेजय उपाध्याय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टेशन विकास के इस निरीक्षण से यात्रियों को बेहतर सुविधा और संरचना मिलने की उम्मीद औरमजबूत हुई है।