पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने किया कार्यक्रम का आयोजन, कहा– 2027 के लक्ष्य को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएंगे संगठ
लालगंज (रायबरेली), 20 जुलाई – सरेनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों व सचिवों का सम्मान समारोह लालगंज स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की आयोजक कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुधा द्विवेदी रहीं।
समारोह में सुधा द्विवेदी ने नव नियुक्त जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शुक्ला (सरेनी), राजेन्द्र प्रताप सिंह (लालगंज), हरिभान चौधरी (डलमऊ) समेत अन्य पदाधिकारियों को अंगवस्त्र, माला और सांसद राहुल गांधी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधा द्विवेदी ने कहा, “मुझे गर्व है कि मैं पार्टी के कर्मठ सिपाहियों का सम्मान कर रही हूं। संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाकर 2027 के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और हम हर संघर्ष के लिए तैयार हैं।”
इस अवसर पर संगठन मंत्री व उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र गुप्ता, महासचिव विनय द्विवेदी, सचिव गिरीश बहादुर सिंह, लाल आशकिरण सिंह, कामता गौड़, राघवेंद्र सिंह पंकज, अजय प्रताप सिंह, वक्ता विनोद सिंह, संजय श्रीवास्तव सहित तमाम मंडल व न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मानित होने वालों में बजरंग सिंह, राजकुमार, अशोक त्रिवेदी, राजेश कुशवाहा, दिनेश मिश्रा, नईमुद्दीन, सुनीता जयसवाल, रामवती, आमीन हाशमी आदि प्रमुख रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने कहा, “हम सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण से सुधा द्विवेदी जी को 2027 में विधायक बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर जुटे रहेंगे।”
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह व ऊर्जा का माहौलदेखने को मिला।