एसटीएफ लखनऊ और रायबरेली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो लग्जरी कारें भी बरामद
शुभम तिवारी, संवाददाता – रायबरेली
रायबरेली, 17 जुलाई। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ लखनऊ व रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंग के उड़ीसा राज्य के चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 101 किलोग्राम (एक कुन्तल एक किलो) अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में किशोर कुमार मेहर (निवासी – थाना पट्टी पड़ा, जनपद सोनपुर), कम्पल बगरती (निवासी – बारीगांव, थाना उलुण्डा), तुसार महापात्रा (निवासी – गौड़ाघाट पड़ा, कोतवाली सोनपुर) और मानस महापात्रा (निवासी – मुंडी पटर, थाना मनमुंडा, जनपद बोध) शामिल हैं।
एसटीएफ लखनऊ को इस गैंग के मूवमेंट की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद रायबरेली पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
तस्करों के पास से उड़ीसा नंबर की एक इनोवा कार और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है, जिनका इस्तेमाल नशा तस्करी में किया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गुरुबख्शगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश मेंजुट गई है।