सिडकुल थाना चौकी परिसर में रोटरी क्लब कनखल के सहयोग से हुआ आयोजन हरिद्वार, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने सिडकुल थाना चौकी परिसर में पौधारोपण किया। रोटरी क्लब कनखल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी माता श्रीमती नरेश रानी गर्ग की उपस्थिति में मां के नाम एक पौधा रोपकर पर्यावरण व मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
डा. गर्ग ने कहा कि यह अवसर सिर्फ एक पौधा लगाने का नहीं, बल्कि मां और प्रकृति को समर्पित श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट करने का है। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि मां के प्रेम, आशीर्वाद और भविष्य की सांस है। हमें इस अभियान से जुड़कर अपने जीवन की जड़ों को हरियाली में बदलना चाहिए।”
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा हरेला पर्व पर आरंभ किए गए ‘पधारो वन अभियान’ को एक सराहनीय पहल बताते हुए समाज के हर वर्ग से इसमें भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कनखल के सचिव राजीव अरोड़ा, गौरव, पुलिसकर्मी अनुज चौधरी, मीनाक्षी बिष्ट, सुभाष सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।