मुख्य विकास अधिकारी ने की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा, ‘डी’ श्रेणी वाले विभागों पर जताई सख़्ती
हरिद्वार, 17 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जून 2025 की मासिक प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें कई विभागों की प्रदर्शन रैंकिंग ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी में आई है।
‘डी’ श्रेणी में प्रदर्शन करने वाले विभागों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह गठन), राजकीय सिंचाई (सिंचन क्षमता सृजन), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), जल जीवन मिशन, जननी सुरक्षा योजना (स्वास्थ्य विभाग), प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (बाल विकास विभाग), वृक्षारोपण (वन विभाग) और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (लघु उद्योग विभाग) शामिल हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष रूप से स्वास्थ्य, बाल विकास एवं शहरी विकास विभागों को फटकार लगाई और जुलाई माह के अंत तक प्रदर्शन में सुधार के निर्देश जारी किए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के सख़्त निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में जल जीवन मिशन के जनपदीय नोडल अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद लक्सर व नगर पंचायत पाडली गर्जर के अधिशासी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी व्यक्त की गई और उनके खिलाफ स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित की जाए।