खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम भीटा, 17 जुलाई। प्राथमिक विद्यालय भीटा में गुरुवार को पूर्व प्रधानाध्यापक श्री योगेंद्र बहादुर जी के स्थानांतरण होने पर एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र नाथ रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में नोडल शिक्षण संकुल श्री सूर्य प्रकाश और भूतपूर्व एआरपी श्री विमल किशोर विक्रम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं माल्यार्पण के साथ हुई। वर्तमान में संचारी रोगों और उनसे बचाव को लेकर चल रहे जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आयुर्वेदाचार्य श्री सौरभ सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों को रोगों से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र देकर सम्मान भी किया।
आयुष फार्मा के डॉ. कल्याण सिंह ने संचारी रोगों से संबंधित जानकारी साझा की और प्रोटीनयुक्त उत्पादों के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह में विद्यालय के शिक्षकगणों समेत श्री शैलेंद्र मिश्रा, अनूप कुमार शुक्ला, प्रशांत गुप्ता, धीरज अग्रहरि, माया देवी एवं कंचन गौड़ आदि ने अपने विचार साझा किए और श्री योगेंद्र बहादुर के योगदान की सराहना की। सभी ने उनके स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना की।
अंत में सौरभ तिवारी को विद्यालय का नया इंचार्ज प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया। उन्होंने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।