तिकोना पार्क स्थित कुमार हर्बल सेंटर व ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर के मार्ट का भव्य उद्घाटन समारोह व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया एवं कंपनी के यूनिवर्स क्राउन डॉ. चंचल हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन, अर्चन व हवन के साथ हुई।
उद्घाटन अवसर पर ग्राम प्रधान बेहटा भैरव सिंह, ग्राम प्रधान शाहपुर पुती दादा, एवं राजकुमार गुप्ता समेत अन्य अतिथियों का कंपनी के लीडर्स द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
डॉ. चंचल हुसैन ने उपस्थित जनसमूह को हेल्थ अवेयरनेस पर संबोधित करते हुए बताया कि आजकल केमिकलयुक्त खानपान के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि यदि हम अपने भोजन व जीवनशैली में बदलाव करें तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में ब्राइट फ्यूचर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कंपनी के विजन पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार कंपनी स्वास्थ्य और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे समाज को राहत देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अब तक लाखों परिवारों को रोजगार व स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ चुकी है।
इस अवसर पर भैरव सिंह, पुती दादा, राजू तिवारी, रिज़वी जी, सौरभ सिंह, नसीम जी, विजय तिवारी, डॉ. कल्याण, सौरभ तिवारी, मानस मिश्र, विजय यादव, पिंकी तिवारी, ज्योत्सना त्रिपाठी, नूतन सिंह, सावित्री गुप्ता, मनोहर सिंह, अनुज कुमार, संदीप साहू आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समाज में स्वस्थ जीवनशैली और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।