, हरिद्वार 15 जुलाई। कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान एक संस्था ऐसी भी है जो केवल सेवा नहीं, एक संदेश भी दे रही है—स्वच्छता और नशामुक्ति का। ‘ऑलवेज केयर फाउंडेशन’ की टीम हरिद्वार में जगह-जगह सफाई अभियान चला रही है, जिससे कांवड़ मार्ग पहले से अधिक स्वच्छ नजर आ रहा है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष मंजू बालियान ने बताया कि संस्था तन-मन-धन से प्रकृति, पर्यावरण और मानव सेवा में समर्पित है। कांवड़ मार्गों पर चलाए गए जागरूकता अभियान का असर यह दिखा कि श्रद्धालु भोजन व चाय के उपयोग किए गए पात्र कूड़ेदान में डालने लगे। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भी अभियान की सराहना की और सेवा कार्यों में स्वयंसेवक के रूप में जुड़ने की इच्छा जताई।
टीम ने नशा मुक्ति का संदेश भी दिया और युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वच्छ भारत और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करें। अभियान में सचिव वजीर शर्मा, कोषाध्यक्ष कुशल श्रीवास्तव और सदस्य बीनू ने भाग लिया।
‘ऑलवेज केयर फाउंडेशन’ पिछले कई वर्षों से बुजुर्गों की सेवा, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान भी संस्था का यह योगदान समाज के लिए प्रेरणास्पद है