स्वामी रामेश्वरानंद बोले – शिव महापुराण श्रवण से मिलता है शिवलोक
हरिद्वार, 12 जुलाई। श्री अखंड परशुराम अखाड़े की ओर से पहलगाम आतंकी हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों की स्मृति में जिला कारागार में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का नेतृत्व महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती कर रहे हैं।
कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। स्वामी रामेश्वरानंद ने कहा कि पद्मपुराण में उल्लेख है कि शिव महापुराण कथा का श्रवण पापों से मुक्ति दिलाकर शिवलोक की प्राप्ति कराता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक पथभ्रष्ट ब्राह्मण ने शिव महापुराण सुनकर मोक्ष प्राप्त किया।
श्री अखंड परशुराम अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जेल में बंद कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए समय-समय पर कथा, सुंदरकांड पाठ और कीर्तन जैसे आयोजनों की पहल की जाती है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि यह आयोजन न सिर्फ शहीदों की स्मृति को समर्पित है, बल्कि कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास है। कैदियों और जेल स्टाफ को आगामी नौ दिनों तक कथा श्रवण का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, आचार्य संजय शास्त्री, डॉ. सुमित अग्रवाल, चौधरी बलविंदर, सत्यम शर्मा, विष्णु गौड़, जलज कौशिक, रूपेश कौशिक, सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।