मुरादाबाद, 9 जुलाई 2025। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल द्वारा दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का टनकुप्पा एवं महादेवसाल स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
टनकुप्पा स्टेशन पर नियमित ठहराव:
हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13009/13010) अब पूर्व मध्य रेलवे के टनकुप्पा स्टेशन (स्टेशन कोड TKN) पर नियमित रूप से रुकेगी।
गाड़ी संख्या 13009 (हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश) प्रातः 04:08 बजे पहुंचेगी और 04:10 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 13010 (योगनगरी ऋषिकेश से हावड़ा) रात्रि 21:32 बजे पहुंचेगी और 21:34 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ठहराव 9 जुलाई 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
महादेवसाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव:
पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18477/18478) का दक्षिण पूर्व रेलवे के महादेवसाल स्टेशन (स्टेशन कोड MXW) पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।
गाड़ी संख्या 18477 (पुरी से योगनगरी ऋषिकेश) 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक प्रातः 07:29 से 07:31 बजे तक रुकेगी।
गाड़ी संख्या 18478 (योगनगरी ऋषिकेश से पुरी) 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक दोपहर 15:51 से 15:53 बजे तक ठहरेगी।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।