देवपुरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बोले आदेश सैनी सम्राट – आश्रम पर बाहरी गुंडों संग जबरन घुसपैठ की ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम को लेकर चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को देवपुरा प्रेस क्लब में सैनी समाज से जुड़े एक गुट ने प्रेस वार्ता कर आश्रम पर अवैध कब्जे की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया।
इस दौरान सैनी सभा के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जबरन आश्रम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन लोगों ने सैनी आश्रम की आमसभा में मारपीट की थी, वही लोग एक बार फिर हथियारबंद बाहरी गुंडों के साथ आश्रम में घुसकर पत्थरबाजी और मारपीट में शामिल रहे।
आदेश सैनी सम्राट ने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने पूर्व में आश्रम के नाम पर निजी लाभ उठाया और अब जब समाजहित में पारदर्शी तरीके से कार्य हो रहा है, तो यह लोग उसमें बाधा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व ‘सैनी आश्रम ज्वालापुर’ नामक संस्था को विधिवत रजिस्टर्ड किया गया है, जिसके तहत आश्रम का संचालन हो रहा है और नए भवन निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि सैनी समाज के 95 प्रतिशत लोग उनके समर्थन में हैं, लेकिन कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं और जगह-जगह झूठी शिकायतें कर विकास कार्यों को रोकना चाह रहे हैं।
आदेश सैनी ने समाज के लोगों से अपील की कि वे भ्रमित न हों और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है