शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज मुजफ्फरनगर में सनातन धर्म की रक्षा हेतु एक ऐतिहासिक धार्मिक आंदोलन की घोषणा की।
राजू सैनी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि आगामी 7 से 15 सितंबर 2025 तक श्राद्ध पक्ष के अवसर पर 9 दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा और धर्म विरोधी शक्तियों के समूल विनाश की प्रार्थना की जाएगी।
महायज्ञ के उपरांत 13-14 सितंबर को गीता महाकुंभ का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश के संत, विद्वान और गीता मनीषी भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य गीता के वास्तविक संदेश को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करना है।
प्रेस वार्ता में यति अभयानंद जी, डॉ. उदिता त्यागी, संजय धीमान, प्रवीण महादेव, संदीप जिंदल, चाहन सिंह बलियान, डॉ. योगेंद्र योगी, पं. सुनील दत्त शर्मा सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।
यति नरसिंहानंद गिरी जी ने कहा, “सनातन धर्म आज संकट के दौर से गुजर रहा है। हर दिशा से आक्रमण हो रहा है, और हिंदू समाज के पास न नेता बचा है, न संगठन, न दिशा। अब केवल मां बगलामुखी और भगवान महादेव ही रक्षा कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि मां बगलामुखी को शत्रु विनाश और सद्बुद्धि की देवी माना गया है, और उनका यह महायज्ञ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि एक विराट सनातन चेतना का जागरण भी करेगा।
इस आयोजन के माध्यम से पूरे विश्व में सनातन धर्म की रक्षा हेतु जनजागरण का संदेश दिया जाएगा।