श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने इटावा में कथावाचक के साथ हुई अमर्यादित घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए जातिगत तनाव पर गहरी चिंता जताई है। ऋषिकुल घाट पर पूजा-अर्चना के पश्चात अखाड़ा अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि धर्म को कमाई का साधन बनाना चिंताजनक है और इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने कहा, “धर्म के क्षेत्र में जो जिस कार्य के योग्य है, उसे उसी की मर्यादा में रहकर कार्य करना चाहिए। दूसरों के क्षेत्र में हस्तक्षेप से टकराव बढ़ता है। जाति के नाम पर संघर्ष करना अनुचित है।”
इटावा मामले में निष्पक्षता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए पंडित कौशिक ने कहा कि यह विषय राजनीति से ऊपर उठकर समाजहित में सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने चारों शंकराचार्यों से इस विषय पर सार्वजनिक वक्तव्य जारी करने की भी अपील की।
इस अवसर पर पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, पंडित विष्णु शास्त्री, आचार्य संजय शर्मा, कुलदीप शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मनोज ठाकुर, अश्मित शर्मा, विष्णु गौड़ सहित अनेक धर्माचार्य उपस्थित रहे।