हिंदू सेवा मंडल जोधपुर का शिष्टमंडल हरिद्वार पहुंचा, बुधवार को हरकी पैड़ी पर होगा पूजन और विसर्जन
मोक्षदायिनी मां गंगा की पावन धारा में 1121 लावारिस अस्थि कलशों का विसर्जन बुधवार को विधिपूर्वक किया जाएगा। राजस्थान की समाजसेवी संस्था हिंदू सेवा मंडल, जोधपुर द्वारा यह पुण्य कार्य हरकी पैड़ी, हरिद्वार में सम्पन्न किया जाएगा। इस आयोजन में नगर विधायक मदन कौशिक, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इस पुनीत उद्देश्य से जोधपुर से 21 सदस्यीय शिष्टमंडल हरिद्वार पहुंच चुका है। मंगलवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित स्वागत समारोह में संस्था द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी को मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं महासचिव दीपक मिश्रा व सदस्य विकास झा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
हिंदू सेवा मंडल जोधपुर के महामंत्री विष्णुचंद्र प्रजापत ने बताया कि संस्था गत 100 वर्षों से मानव सेवा में निरंतर कार्यरत है। पिछले दो वर्षों से जोधपुर स्थित अस्थि बैंक में सुरक्षित 1121 लावारिस एवं असहाय मृतकों की अस्थियों को पूर्ण विधि-विधान से हरिद्वार लाया गया है। कल 25 जून को गौतम सभा भवन, मुखिया गली से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरकी पैड़ी स्थित घंटाघर पहुंचेगी, जहाँ अस्थि विसर्जन संपन्न होगा।
गौरतलब है कि संस्था मारवाड़ क्षेत्र में अंतिम संस्कार, भंडारा, भोगीशैल परिक्रमा एवं रामदेव मेले में नि:शुल्क सेवा जैसे अनेक धार्मिक-सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है। शिष्टमंडल में प्रधान महेश जाजडा, उपप्रधान भेरूप्रकाश दाधीच, कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू, संस्कार मंत्री राकेश गौड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित हैं।