राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की अध्यक्षता में आज नगर पालिका शिवालिक नगर की सहभागिता से एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा किया गया, जिसमें डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल आदिल अली को प्रतिनिधित्व एवं श्रमदान हेतु नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की गई। इसके उपरांत बहादराबाद रोड स्थित शिवालिक नगर क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर करीब तीन घंटे तक श्रमदान किया गया। इस दौरान पैरा लीगल वॉलंटियर्स/अधिकार मित्रों सहित सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया गया और आमजन व दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें यह भी प्रेरित किया गया कि वे कूड़ा निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालें और आसपास की सफाई बनाए रखें।
कार्यक्रम के अंत में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार ने सभी कर्मचारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं के कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।