ऋषिकेश। इंदिरा नगर, ऋषिकेश के वंश गर्ग, पुत्र स्वर्गीय डॉ. मनोज गर्ग, ने नीट 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 12776 हासिल कर न केवल ऋषिकेश बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अपने तीसरे प्रयास में मिली इस सफलता के पीछे वंश की कड़ी मेहनत, समर्पण और परिवार का अटूट समर्थन रहा।
वंश के पिता स्वर्गीय डॉ. मनोज गर्ग ऋषिकेश के प्रसिद्ध गणित शिक्षक थे, जिनका 2020 में हृदयाघात से निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद वंश ने कई आर्थिक और भावनात्मक चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अपनी मां और बहन के सहयोग से वंश ने पूरे धैर्य और लगन के साथ पढ़ाई जारी रखी।
वंश ने बताया कि वे प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। उनकी 12वीं की पढ़ाई एसबीएम पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश से पूरी हुई। उनका सपना डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना है। इस सफलता पर वंश के ताऊजी, ताईजी और माताजी ने अपार खुशी जताई है।
वंश की इस उपलब्धि ने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है, जो यह दर्शाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।