मसूरी। हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल, जोड़ी गांव के नन्हें बच्चों को पिकनिक एवं साइंस एंड नेचर टूर के तहत मालसी जू की सैर कराई गई। जहां जंगली जानवरों, पक्षियों, सरीसृपों और वनस्पतियों को देखकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए।
बच्चों ने जू में हिरन, मगरमच्छ, सांप, विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों, मछलियों और अनेक प्रकार की वनस्पतियों को करीब से देखा। विशेषज्ञों ने बच्चों को इन जीवों की आदतों, विशेषताओं और संरक्षण से संबंधित रोचक जानकारी भी दी। पहली बार जंगली जीव-जंतुओं को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
स्कूल के निदेशक मनोज डालिया ने बताया कि समय-समय पर बच्चों को शिक्षा से जुड़ी बाहरी गतिविधियों के लिए ले जाया जाता है, ताकि वे पुस्तकीय ज्ञान के साथ प्रकृति और समाज को नजदीक से समझ सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विलियम लेजरूस, प्रधानाचार्य जितेंद्र भारती, लवीन, विकास, सकूतला, रीता, संजीव, सूरज पॉल, वंदना, ग्रेस, दीपचंद, शक्का देवी और भूरी सहित स्टाफ मौजूद रहा।




