लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश जारी किया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अवैध प्रवासियों की पहचान करने, उन्हें चिन्हित करने और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि प्रत्येक जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएँ, जहाँ इन अवैध घुसपैठियों को रखा जाएगा। ये केंद्र उन लोगों के लिए होंगे जिनकी नागरिकता या कानूनी स्थिति अस्पष्ट है, और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें वहीं रखा जाएगा।
योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि इन केंद्रों में रखे गए घुसपैठियों को “तय प्रक्रिया के तहत” उनके मूल देश भेजे जाने की योजना है। उन्होंने कहा, “प्रदेश की कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब राज्य सरकार अवैध निर्माण समेत भूमि अतिक्रमण और अवैध धर्मांतरण जैसे मामलों पर भी सख्ती बरत रही है




