जनसमस्याओं के निराकरण में निभाई अग्रणी भूमिका, ग्रामवासियों से मांगा सहयोग
पाख (रायबरेली), 4 जुलाई।
ग्राम पंचायत पाख में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रधान पद के लिए सुनील दत्त त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने ग्रामसभा के सभी सम्मानित नागरिकों, माताओं-बहनों और युवा साथियों का आभार जताया और कहा कि उन्हें आपका आशीर्वाद और सहयोग सदैव मिलता रहा है, आगे भी आपके भरपूर समर्थन से भारी मतों से विजय प्राप्त करूंगा।
सुनील दत्त त्रिपाठी ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि वे हमेशा गांव की गंभीर समस्याओं पर अग्रणी भूमिका में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल संकट से लेकर बंदरों व जंगली सूअरों से फसल रक्षा, पाख-फ्लेंडा जलप्रवाह मुद्दा, मंदिर निर्माण कार्य, स्कूल कार्यक्रमों में बच्चों के उत्साहवर्धन, राशन कार्ड व बीपीएल कार्ड सत्यापन, विधवा/वृद्धा पेंशन, कन्याधन योजना, जन्म प्रमाणपत्र व निवास प्रमाणपत्र जैसे जनहित कार्यों में उनका निरंतर योगदान रहा है।
इसके अलावा उन्होंने गांव की सफाई व्यवस्था, सड़क सुधार और सामाजिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैं एक शिक्षित (बीए, बीएड), संघर्षशील, व्यवहारकुशल व युवा उम्मीदवार हूं, और गांव के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
सुनील दत्त त्रिपाठी ने गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि “अब समय है, गांव में एक पढ़े-लिखे, जिम्मेदार और समझदार प्रतिनिधि के चयन का, जो न सिर्फ समस्याएं समझे बल्कि उन्हें हल भी कर सके।” उन्होंने ग्रामवासियों से हाथ जोड़कर सहयोग मांगा और भरोसा जताया कि इस बार बदलाव की लहर जरूर आएगी।